Surgical Strike 2 के बाद तनाव बढ़ा, सियालकोट में पाकिस्तानी सेना ने तैनात किए टैंक

भारतीय वायुसेना की ओर से Pok में की गई एयर स्‍ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत के हमले के बाद पाकिस्‍तान ने धमकी दी है कि इस हमले का जवाब बहुत जल्‍द दिया जाएगा. इसी बीच ट्विटर पर #Sialkot टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. यह इलाका पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पड़ता है और पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्‍तान सेना ने सियालकोट बार्डर पर टैंक तैनात कर दिए हैं. हालांकि अभी तक इस खबर की किसी भी ओर से आधिकारिक तौर पर पुष्‍टि नहीं हुई है. पाकिस्तान के कई पत्रकार और आम लोग ट्विटर पर सियालकोट हैशटैग के साथ ट्वीट कर रह रहे हैं. इसमें उनका दावा है कि पाकिस्तानी सेना ने सियालकोट सीमा पर हलचल तेज कर दी है. लोग बता रहे हैं कि पाकिस्‍तान जिस तरह से बॉर्डर पर अपने टैंक तैनात कर रहा है, उससे हालात काफी नाजुक नजर आ रहे हैं. इसमें पाकिस्‍तान के पत्रकार वजाहत काजमी भी शामिल हैं, जिन्होंने ट्वीट कर बताया कि, पाकिस्तान और भारत के बीच नियंत्रण रेखा पर स्थित सियालकोट सेक्टर जंग के मैदान में बदल गया है. यहां दोनों तरफ से भारी गोलाबारी हो रही है. पाकिस्तान की ओर से वायुसेना के गश्‍त के बीच टैंक तैनात कर दिए गए हैं. Sialkot sector on the line of control (LoC) between Pakistan and India has turned into a massive battlefield with heavy casualties being reported from both sides. Tanks are forwarded on the frontline as air patrolling is increased in Pakistan - #UnitedWeStrike #IndianFailedStrike — Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) February 26, 2019 ट्विटर पर पाकिस्तानी नागरिकों की तरफ से सियालकोट सेक्टर में फाइटर जेट की आवाज सुने जाने की बात भी कही जा रही है. हालांकि इन तमाम दावों के बीच अभी तक किसी भी तरफ से इस खबर की अधिकारिक पुष्‍टि नहीं हुई है. न ही पाकिस्तानी सेना और न तो भारत की ओर से ऐसी कोई जानकारी दी गई है. Heavy firing at Sialkot border. Nearby areas evacuated. Stay safe, stay strong. #Sialkot #Prayforpakarmy pic.twitter.com/tmqFe6oZEg — Uzmeraa (@mizzipedia) February 26, 2019 गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया था. मंगलवार रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में दो से तीन सौ आतंकियों से मारे जाने की सूचना है. (साभार न्यूज 18)

from Latest News देश Firstpost Hindi https://ift.tt/2H5dIir

Comments

Popular posts from this blog

OnePlus 12 Price Drops on Amazon Ahead of OnePlus 13 Launch in India Next Month

Samsung Galaxy M36 5G Launching Today: Expected Price and Specifications